Kaushambi : सरायअकिल में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, सूखी नहर में बोरे में भरकर फेंकी गई थी लाश
सरायअकिल थाना क्षेत्र के कनैली गांव में सूखी नहर में बोरे में मिली लाश के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया। कातिल कोई और नहीं बल्कि युवक को उसकी बीवी के भाइयों नेही पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। शव को बोरे में भरकर सूनसान स्थान पर सूखी नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसपी ने मीडिया कर्मियों को खुलासे की जानकारी दी। एसपी राजेश कुमार के अनुसार युवक की हत्या उसकी बीवी के भाइयोंने की थी। युवक अपनी बीवी के चरित्र पर शक करता था और अक्सर मारपीट करता था। कहता था को दोनों बच्चे उसके नहीं हैं।यह बात जब बीवी ने अपने भाइयों को बताई तो उन लोगों ने जीजा का काम तमाम करने की योजना तैयार की। दो सगे भाइयोंऔर एक चचेरे साले गुड्डू, विजय और महेश ने अपने जीजा की हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर सूखी नहर में फेंक दिया। सरायअकिल थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
#CityStates #Kaushambi #KaushambiNews #KaushambiPolice #CrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 14:56 IST
Kaushambi : सरायअकिल में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, सूखी नहर में बोरे में भरकर फेंकी गई थी लाश #CityStates #Kaushambi #KaushambiNews #KaushambiPolice #CrimeNews #VaranasiLiveNews
