Roorkee News: पुलिस ने मारा छापा, प्रतिबंधित मांस और धारदार हथियार बरामद

पुलिस ने मारा छापा, प्रतिबंधित मांस और धारदार हथियार बरामद-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात की कार्रवाई, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीलक्सर। गन्ने के खेत में संरक्षित पशु के कटान की सूचना पर सोमवार देर रात पुलिस ने सुल्तानपुर क्षेत्र में छापा मारा। पुलिस के आने की भनक लगने पर यहां मौजूद आरोपी भाग निकले। पुलिस ने मौके से 90 किलो प्रतिबंधित मांस, धारदार हथियार और पशु अवशेष बरामद किए। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात को मुखबिर से सुल्तानपुर ईदगाह के पीछे स्थित गन्ने के खेत में संरक्षित पशु के कटान की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस के आने तक अरोपी भाग निकले। मौके से 90 किलो से अधिक प्रतिबंधित मांस, पशु अवशेष, धारदार हथियार आदि बरामद हुए। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार मौके पर पहुंचे। बरामद मांस का नमूना लेने के बाद शेष मांस को निस्तारित करा दिया गया। उपनिरीक्षक आशीष भट्ट की ओर से अज्ञात के खिलाफ लक्सर कोतवाली में गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

#PoliceRaidedAndRecoveredBannedMeatAndSharpWeapons. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: पुलिस ने मारा छापा, प्रतिबंधित मांस और धारदार हथियार बरामद #PoliceRaidedAndRecoveredBannedMeatAndSharpWeapons. #VaranasiLiveNews