Kangra News: नशीले पदार्थ की सूचना पर पुलिस की रेड, सरकारी बस से बिना बिल के गहने बरामद

रक्कड़ (कांगड़ा)। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के ऊना डिपो की बस में नशीले पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना पर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीम ने रक्कड़ में बड़ी कार्रवाई की है। होशियारपुर-नादौन-धनेटा रूट पर चल रही इस बस की तलाशी के दौरान पुलिस को नशीले पदार्थ तो नहीं मिले, लेकिन चांदी के आभूषणों का एक पैकेट बरामद हुआ है। बिना बिल और बिना टिकट लाए जा रहे इन आभूषणों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विभाग और पुलिस थाना रक्कड़ को सूचना मिली थी कि होशियारपुर से आ रही एचआरटीसी की बस में ड्रग्स की तस्करी हो रही है। इस पर एजेंसियों ने जाल बिछाया। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही बस रक्कड़ पहुंची। इस दौरान बस चालक ने एक स्थानीय दुकानदार को पैकेट थमाया, मौके पर मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया। नारकोटिक्स विभाग के अनिल कुमार और थाना प्रभारी रक्कड़ इल्मदीन की अगुवाई में जब पैकेट की जांच की गई तो उसमें नशीले पदार्थ की जगह चांदी के गहने निकले। दुकानदार इन गहनों का कोई बिल पेश नहीं कर सका। इसके कारण पुलिस ने गहने कब्जे में ले लिए।जांच में सामने आया कि इस पार्सल को होशियारपुर से रक्कड़ तक लाने के लिए नियमानुसार टिकट नहीं काटा था। चालक ने बताया कि उसे होशियारपुर में किसी व्यक्ति ने यह सामान दिया था। करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद बस को आगे भेजा गया।निगम की बस में नशीले पदार्थ आने की सूचना थी। इस पर कार्रवाई की और मौके पर चांदी के गहने बरामद हुए, जिन्हें बिल न पेश करने पर कब्जे में ले लिया है। चालक से भी पूछताछ की गई है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। -राजकुमार, डीएसपी, डाडासीबाबिना सवारी बस में सामान लाने के लिए टिकट काटना अनिवार्य है। रक्कड़ में मिले चांदी के आभूषण के मामले की जांच की जाएगी। चालक की ओर से नियमों की अवहेलना की गई होगी तो उसको निलंबित किया जाएगा। -अजय वर्मा, उपाध्यक्ष, एचआरटीसी रक्कड में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने रोकी एचआरटीसी की बस। स्रोत: जागरूक पाठक

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नशीले पदार्थ की सूचना पर पुलिस की रेड, सरकारी बस से बिना बिल के गहने बरामद #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews