पंजाब पुलिस को खुली छूट: जनवरी से दिसंबर तक 916 गैंगस्टर गिरफ्तार, 13 ढेर, डीजीपी की रिपोर्ट में और क्या-क्या?
पंजाब में गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोरता बरतना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए पुलिस को खुली छूट दी जा रही है। बैठक में डीजीपी गौरव यादव ने प्रदेश में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश की। 1 जनवरी से 17 दिसंबर तक पुलिस ने 916 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया, 13 को मुठभेड़ में ढेर किया और 389 मॉड्यूल का पर्दाफाश किया। इस दौरान 594 हथियार बरामद हुए। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के कार्यकाल में नशा तस्करी के कुल 63,053 मामले दर्ज किए गए। 1 मार्च से चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 40,302 तस्करों को गिरफ्तार किया और 30,144 एफआईआर दर्ज की। बरामदगी में 5,119.94 किग्रा हेरोइन, 3,458.53 किग्रा अफीम, 5.82 किग्रा कोकीन, 82.04 किग्रा आइस, 4.98 करोड़ कैप्सूल और 52.46 करोड़ रुपये की ड्रग मनी शामिल हैं। 2,730 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्तियां जब्त वित्तीय जांच के माध्यम से 1,400 से अधिक मामलों में 2,730 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां जब्त की गईं। अदालतों द्वारा 25,000 से अधिक एनडीपीएस मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें 21,600 से अधिक सजाएं दी गईं। वर्ष 2025 में सजा दर लगभग 88 प्रतिशत रही। ड्रोन गतिविधियों पर नियंत्रण सीएम भगवंत मान ने कहा कि सेफ पंजाब व्हाट्सएप चैटबॉट और तकनीकी उपायों के माध्यम से 30,000 कार्रवाई योग्य सूचनाएं प्राप्त हुईं, 11,000 एफआईआर दर्ज की गईं और लगभग 14,000 गिरफ्तारियां हुईं। ड्रोन आधारित नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने में वर्ष 2025 में बड़ी सफलता मिली। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गैंगस्टर और नशा तस्करों पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी और प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।
#CityStates #Crime #Chandigarh-punjab #BhagwantMann #Dgp #Gangster #Drugs #Punjab #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 20:43 IST
पंजाब पुलिस को खुली छूट: जनवरी से दिसंबर तक 916 गैंगस्टर गिरफ्तार, 13 ढेर, डीजीपी की रिपोर्ट में और क्या-क्या? #CityStates #Crime #Chandigarh-punjab #BhagwantMann #Dgp #Gangster #Drugs #Punjab #VaranasiLiveNews
