UP: दुष्कर्म, लूट, हत्या के आरोपियों के पैर और जांघ में पुलिस ने दागी सबसे अधिक गोलियां; काशी में 101 एनकाउंटर

Varanasi Crime:सांस्कृतिक व धार्मिक नगरी काशी में जुर्म-जरायम को नियंत्रित करने में कमिश्नरेट पुलिस पूरे वर्ष पूरे दमखम के साथ जुटी रही। लिहाजा पिछले वर्ष की तुलना में हत्या में 29 प्रतिशत, दुष्कर्म में 51 प्रतिशत, बलवा में 91 प्रतिशत, लूट में 38 प्रतिशत, नकबजनी में 31 प्रतिशत, साधारण चोरी में 24 प्रतिशत और वाहन चोरी में 29 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि डकैती, लूट, हत्या, नकबजनी और चोरी आदि के 378 मुकदमों में 378 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई। 37 मामलों में 144 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 2.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। अवैध कारोबार पर प्रहार करते हुए शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया। 51 मामलों में 64 आरोपियों से 62 अवैध शस्त्र, 28 मैगजीन और 73 कारतूस बरामद किए गए। 53 मामलों में 113 आरोपियों से 50 ग्राम अफीम, 910 ग्राम कोकीन, 8.59 कुंतल गांजा, 1.858 किलोग्राम हेरोइन और कोडीन कफ सिरप की 1,19,700 शीशियां बरामद की गईं। 143 मामलों में 179 आरोपियों से 22,851 लीटर अवैध शराब (अनुमानित कीमत 1,14,33,000 रुपये) की बरामदगी की गई है। नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी आशीष उर्फ गोलू के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई।

#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 00:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दुष्कर्म, लूट, हत्या के आरोपियों के पैर और जांघ में पुलिस ने दागी सबसे अधिक गोलियां; काशी में 101 एनकाउंटर #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews