Noida News: हत्या के मामले में दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
दादरी। कैमराला गांव में पांच दिन पहले ड्यूटी कर घर जा रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया था। दोनों बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए हैं । घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की गई है। जबकि चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। आरोपियों की पहचान ऋषभ शर्मा व अनुज के रूप में हुई है।प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर कोट पुल से जारचा की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान चक्रसेन पुर गांव निवासी अनुज और जारचा कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा अमीरपुर गांव निवासी ऋषभ शर्मा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। पास पहुंचते ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इशारा करने पर बाइक सवार दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगने घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह चार जनवरी की रात्रि में कैमराला गांव में हरकेश की पीट-पीटकर हत्या करने में शामिल थे। जिसमें चक्रसेनपुर निवासी अनुज मुख्य आरोपी था। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। अनुज पर चार मामले व ऋषभ शर्मा पर सात मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
#PoliceEncounter #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:30 IST
Noida News: हत्या के मामले में दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार #PoliceEncounter #VaranasiLiveNews
