वृंदावन: ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का शिकंजा, पहले दिन 62 वाहन सीज

वृंदावन पुलिस ने नगर में यातायात नियमों की अनदेखी कर चलाये जा रहे ई रिक्शाओं के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की है। अभियान के पहले दिन नगर में जगह-जगह पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन, ओवर लोड, अनफिट ई रिक्शाओं के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से ई रिक्शा चालकों में हलचल है। नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बेलगाम ई रिक्शाओं पर नियंत्रण की शुरुआत पुलिस प्रशासन ने कर दी है। इससे पहले पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने नगर में सीमित संख्या में निर्धारित रूट पर ही रजिस्ट्रेशन वाले ई रिक्शाओं को चलाने की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शाओं पर सीज की कार्रवाई के निर्देश उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए थे। शुक्रवार को पुलिस ने योजना के तहत नगर में बेलगाम ई रिक्शाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया। अभियान के पहले दिन कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने अटल्ला चुंगी चौराहा, अपराध निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने रंगजी क्षेत्र एवं पुलिस चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ई रिक्शाओं को चैक करने के साथ ही ओवरलोड,अनफिट एवं बिना रजिस्ट्रेशन के पाये जाने पर सीज की कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि नगर में चले अभियान के तहत पहले दिन 62 ई रिक्शाओं पर सीज की कार्रवाई की गई है। बताया कि नगर में नगर निगम द्वारा निर्धारित रूट पर जिन ई रिक्शाओं के रजिस्ट्रेशन हो गए हैं, वहीं चलेंगे। शेष ई रिक्शाओं के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की जाएगी।

#CityStates #Mathura #Vrindavan #E-rickshawAction #TrafficRules #UnregisteredVehicles #OverloadedE-rickshaws #PoliceDrive #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 01:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वृंदावन: ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस का शिकंजा, पहले दिन 62 वाहन सीज #CityStates #Mathura #Vrindavan #E-rickshawAction #TrafficRules #UnregisteredVehicles #OverloadedE-rickshaws #PoliceDrive #VaranasiLiveNews