चौमू में सांप्रदायिक तनाव: पत्थर चलाने वालों पर चला पुलिस का डंडा; अब तक 70 को धरा
राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमू में बस स्टैंड के पास धार्मिक स्थल से पत्थर हटाने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। सर्किल ऑफिसर ऊषा यादव ने बताया कि अब तक करीब 70 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने साफ कहा है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस सीसीटी और अन्य माध्यमों से उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है। दरअसल, चौमूं में बीती रात करीब 3 बजे पुलिस पर पथराव किया गया था, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने एक्शन मोड में आते हुए घर-घर दबिश देकर उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू की। इस पूरे ऑपरेशन की कमान स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने खुद संभाली। पुलिस कार्रवाई के दौरान लोगों ने “जयपुर पुलिस जिंदाबाद” के नारे भी लगाए। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील की है। एहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। RAC और QRT की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। घटना के बाद चौमूं बस स्टैंड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा, मुरलीपुरा सहित कई थानों का जाब्ता मौके पर तैनात है। इसके साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स और दंगा नियंत्रण वाहन भी क्षेत्र में लगाए गए हैं। पथराव के दौरान हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। घायल पुलिसकर्मियों का चौमू के एक अस्पताल में इलाज जारी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. राजीव पचार, डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद, एडीसीपी राजेश गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल इलाके में शांति है और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
#CityStates #Jaipur #Rajasthan #Chaumoo #ChaumooBusStand #StonePelting #PoliceAction #MiscreantsArrested #ChomuViolence #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 14:08 IST
चौमू में सांप्रदायिक तनाव: पत्थर चलाने वालों पर चला पुलिस का डंडा; अब तक 70 को धरा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Chaumoo #ChaumooBusStand #StonePelting #PoliceAction #MiscreantsArrested #ChomuViolence #VaranasiLiveNews
