Jaisalmer News: पुलिस लाइन में गूंजी गोली, सन्न रह गया विभाग, जवान ने की आत्महत्या
राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में पुलिस लाइन के भीतर एक तैनात जवान ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से न सिर्फ पुलिस लाइन बल्कि पूरे पुलिस महकमे में शोक और स्तब्धता का माहौल है। घटना का खुलासा शनिवार सुबह उस समय हुआ, जब रोज़मर्रा की दिनचर्या के दौरान संबंधित कांस्टेबल काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। शुरू में इसे सामान्य समझा गया, लेकिन लंबे समय तक कोई हलचल न होने पर साथी जवानों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा तोड़ते ही दिखा भयावह मंजर जानकारी के अनुसार मृतक कांस्टेबल की पहचान 30 वर्षीय नरेन्द्र मीणा, निवासी सवाई माधोपुर के रूप में हुई है। वह वर्तमान में पुलिस लाइन जैसलमेर में तैनात था और पुलिस लाइन परिसर में बने सरकारी आवासीय क्वार्टर में अकेला रह रहा था। जब सहकर्मियों ने कई बार दरवाजा खटखटाया और आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। कमरे में नरेन्द्र मीणा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था और पास ही उसकी सर्विस रिवॉल्वर भी मिली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कांस्टेबल नरेन्द्र मीणा का परिवार इन दिनों अपने पैतृक जिले सवाई माधोपुर गया हुआ था। इसी कारण वह कुछ समय से क्वार्टर में अकेला रह रहा था। घटना के समय भी वह कमरे में अकेला ही था। मौके से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य घटना की सूचना मिलते ही जैसलमेर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत पुलिस लाइन पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, सर्विस रिवॉल्वर की जांच की और कमरे से जुड़े सभी तकनीकी व भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने सर्विस रिवॉल्वर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आत्महत्या किन परिस्थितियों में की गई और इसके पीछे कोई मानसिक तनाव, पारिवारिक कारण या अन्य दबाव तो नहीं था। परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। सवाई माधोपुर से परिजनों के जैसलमेर पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस दुखद घटना के बाद पुलिस लाइन में गहरा सन्नाटा और शोक का माहौल है। साथी जवान नरेन्द्र मीणा के अचानक इस कदम से गहरे सदमे में हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और यह स्पष्ट हो सके कि एक जिम्मेदार जवान ने आखिर इतना कठोर कदम क्यों उठाया।
#CityStates #Jaisalmer #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 23:16 IST
Jaisalmer News: पुलिस लाइन में गूंजी गोली, सन्न रह गया विभाग, जवान ने की आत्महत्या #CityStates #Jaisalmer #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews
