Meerut News: पानीपत सहित अन्य केंद्रों के लिए... 37 साल बाद हत्यारोपी को पानीपत से किया गिरफ्तार
- मेरठ के दौराला क्षेत्र के गांव जीतपुर में हुई थी जयप्रकाश की हत्या- जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार था आरोपी रामशरणसंवाद न्यूज एजेंसीदौराला (मेरठ)। थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव में जयप्रकाश की हत्या के मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार आरोपी 75 वर्षीय रामशरण को पुलिस ने 37 साल बाद पानीपत से गिरफ्तार किया है। वहीं, हत्या में शामिल दूसरे आरोपी की लगभग 10 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। सीओ दौराला प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि 1978 में जीतपुर गांव निवासी जयप्रकाश की रामशरण से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रामशरण ने अपने एक साथी के साथ मिलकर जयप्रकाश की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया था। 37 वर्ष पूर्व 1988 में रामशरण जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद रामशरण अपने परिवार सहित गायब हो गया था। रामशरण काफी समय से परिवार के साथ ही पानीपत में रह रहा था।वहीं, इस हत्याकांड का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा तो वहां भी आरोपी पेश नहीं हुआ। इसके चलते हाईकोर्ट ने पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। शुक्रवार को पुलिस ने रामशरण को पानीपत से पकड़ लिया। पूछताछ में रामशरण ने बताया कि वह पानीपत में रहकर मजदूरी कर रहा था। वहीं पर मकान भी बना लिया था। उसका बेटा एक फैक्टरी में कर्मचारी है। इस मामले में सीओ का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
#Ramsharan #Police #Panipat #Accused #Gone #Family #Bail #Daurala #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 20:39 IST
Meerut News: पानीपत सहित अन्य केंद्रों के लिए... 37 साल बाद हत्यारोपी को पानीपत से किया गिरफ्तार #Ramsharan #Police #Panipat #Accused #Gone #Family #Bail #Daurala #VaranasiLiveNews
