शाहकोट मर्डर केस में पुलिस को सफलता: शूटर शेर सिंह शेरा गिरफ्तार, दो लाख के लालच में किया था कत्ल
जालंधर रूरल पुलिस को शाहकोट मर्डर केस में बड़ी कामयाबी मिली है। 19 दिसंबर को संदीप कुमार उर्फ सोनू की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई 9 एमएम पिस्टल (तुर्की निर्मित जिगाना) और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। एसएसपी जालंधर ग्रामीण हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि शाहकोट थाना क्षेत्र के इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल इनपुट के जरिए अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपी तक पहुंच बनाई। संदीप कुमार उर्फ सोनू (उम्र 33), निवासी गुरु रामदास कॉलोनी शाहकोट को 19 दिसंबर की शाम करीब 6:30 से 7 बजे के बीच जिंदर कबाड़िया की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान उस पर गोलियां चलाई गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से पुलिस को 9 एमएम के दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना शाहकोट में केस दर्ज दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा ने दो लाख रुपये के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि यह हत्या निजी रंजिश और आपसी बातचीत से जुड़े विवाद के चलते की गई। पुलिस इस पूरे नेटवर्क और साजिश की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ थाना फिल्लौर में पहले से ही आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह वॉन्टेड चल रहा था। पुलिस ने आरोपी का रिमांड हासिल कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।
#Crime #Jalandhar #ShahkotMurderCase #JalandharPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 09:49 IST
शाहकोट मर्डर केस में पुलिस को सफलता: शूटर शेर सिंह शेरा गिरफ्तार, दो लाख के लालच में किया था कत्ल #Crime #Jalandhar #ShahkotMurderCase #JalandharPolice #VaranasiLiveNews
