Uk: 23.55 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठग दिल्ली से गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर जेल भेजा

रुद्रपुर मेंसाइबर थाना पुलिस ने 23.55 लाख की ठगी करने वाले बिहार के दो साइबर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों ने रुद्रपुर के व्यक्ति से रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैंपा कोला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर ठगी की। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि इसी वर्ष नवंबर महीने में रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना रुद्रपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया कि नवंबर 2025 में अज्ञात लोगों ने गूगल पर कैंपा कोला की डिस्ट्रीब्यूटरशिप खोजने के दौरान फर्जी रिलायंस का फर्जी अधिकारी बनकर डीलरशिप दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी फीस के नाम पर 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। प्रकरण की विवेचना इंस्पेक्टर शरद चौधरी को सौंपी गई। साइबर ठगों की पहचान ग्राम लक्ष्मीपुर थाना अकबरपुर, जिला नवादा, बिहार निवासी 22 वर्षीय राम कुमार और ग्राम गोरईया वीघा थाना कतवीश, सराय जिला नालंदा बिहार निवासी 22 वर्षीय शुभम कुमार के रूप में हुई। बुधवार को टीम ने विजय विहार, थाना रोहिणी दिल्ली से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

#CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #CyberCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2025, 13:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uk: 23.55 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर ठग दिल्ली से गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर जेल भेजा #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #CyberCrime #VaranasiLiveNews