Bareilly News: मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल; हाथ जोड़कर बोले- माफ कर दो... गलती हो गई
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में बुधवार आधी रात के बाद पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि फाइक एंक्लेव के पीछे पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को देखकर टोका गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दो लोग पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पशु काटने के औजार बरामद पूछताछ में पता चला कि दोनों इलाके के चर्चित पशु तस्कर हैं, जो अक्सर ही संरक्षित पशुओं का चोरी और कटान करते हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक सूफी टोला निवासी रिजवान उर्फ पिन्ना और दूसरा सैलानी का निवासी जुनैद है। दोनों के पास से पशु काटने के औजार भी बरामद हुए हैं। यह भी पढ़ें-कोहरे का रेड अलर्ट:बरेली में 20 दिसंबर तक स्कूल बंद, इन जिलों में बदला समय; नौ ट्रेनें निरस्त दोनों आरोपियं से दो तमंचे और कारतूस भी पुलिस को मिले। दोनों को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां पुलिस इनकी निगरानी कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उपचार के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। संबंधित वीडियो
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #PoliceEncounter #CattleSmugglers #Crime #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 10:18 IST
Bareilly News: मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल; हाथ जोड़कर बोले- माफ कर दो... गलती हो गई #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #PoliceEncounter #CattleSmugglers #Crime #VaranasiLiveNews
