Surguja News: व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर 20 लाख की लूट, पूर्व कर्मचारी समेत दो आरोपी गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्तीपारा में रविवार देर रात स्कूटी से घर लौट रहे एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर 20 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को अंबिकापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार अनिल अग्रवाल, जो मोबाइल कंपनी के डीलर एवं हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के फ्रेंचाइजी संचालक हैं, रविवार रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सत्तीपारा स्थित रानी सती मंदिर कॉलोनी के पास एक युवक ने उनके सिर पर बांस के डंडे से वार कर बैग में रखी लगभग 20 लाख रुपये की नकदी लूट ली। घटनास्थल उनके घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। तफ्तीश में सामने आया कि लूट की योजना उनके पूर्व कर्मचारी दीपक दास ने अपने साथी रोहित दास के साथ मिलकर बनाई थी। दुकान से निकाले जाने के बाद वह नाराज चल रहा था। वारदात के बाद दोनों आरोपी रुपयों का बंटवारा कर रहे थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घेराबंदी देख दोनों 18 लाख रुपये और पल्सर मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर भाग निकले। कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शेष 2 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को बैग लेकर भागते देखा जा सकता है। इस सनसनीखेज लूटकांड के खुलासे से शहरवासियों में राहत देखी जा रही है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
#CityStates #Chhattisgarh #AmbikapurNews #SurgujaNews #ChhattisgarhCrimeNews #AmbikapurPolice #RobberyInSurguja #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 18:47 IST
Surguja News: व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर 20 लाख की लूट, पूर्व कर्मचारी समेत दो आरोपी गिरफ्तार, पूरी रकम बरामद #CityStates #Chhattisgarh #AmbikapurNews #SurgujaNews #ChhattisgarhCrimeNews #AmbikapurPolice #RobberyInSurguja #VaranasiLiveNews
