बुलंदशहर सूफियाना हत्याकांड: पुलिस ने तीन और आरोपियों को दबोचा...अबतक कुल छह गिरफ्तार; दो डंडा और सरिया बरामद
पूर्व बसपा विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे सूफियाना की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों के साथ ही मामले में अब तक कुल छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि तीन अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो डंडे और एक सरिया भी बरामद किया है। यह वारदात चार जनवरी को बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव के पास हुई थी। सूफियाना अपने भाई अकरम और एक दोस्त के साथ आम के बाग की नापतौल कर रहा था, तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस खूनी मारपीट में सूफियाना की मौत हो गई, जबकि उसके भाई अकरम और दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस की सक्रियता के चलते अब तक इस मामले में कुल छह आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। हाल ही में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम छोटे, गुल्ला और समीर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से मारपीट में इस्तेमाल किए गए दो डंडे और एक सरिया बरामद किया है। वहीं, इस हत्याकांड में तीन अन्य आरोपी तेजपाल, आशू और बॉबी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ने का दावा कर रही है। घायल अकरम और उसके दोस्त की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
#CityStates #Bulandshahar #BulandshahrSufianaMurderCase #BulandshahrPolice #BulandshahrCrimeNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:09 IST
बुलंदशहर सूफियाना हत्याकांड: पुलिस ने तीन और आरोपियों को दबोचा...अबतक कुल छह गिरफ्तार; दो डंडा और सरिया बरामद #CityStates #Bulandshahar #BulandshahrSufianaMurderCase #BulandshahrPolice #BulandshahrCrimeNews #UpNews #VaranasiLiveNews
