Una News: अंब में पुलिस ने 2.13 ग्राम चिट्टा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी अंब (ऊना)। उपमंडल अंब के हीरा नगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक व्यक्ति को 2.13 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर अंब थाना पुलिस की टीम हवलदार रंजीव जसवाल, हवलदार हिमांशु जरियाल के नेतृत्व में रूटीन गश्त के दौरान अंब-अंदौरा रोड पर स्वां नदी के पास पहुंची। वहां पैदल जा रहे एक व्यक्ति की गतिविधियों को संदिग्ध पाकर उसे जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

#PoliceArrestedTheAccusedWith2.13GramsOfChittaInAmb. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अंब में पुलिस ने 2.13 ग्राम चिट्टा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार #PoliceArrestedTheAccusedWith2.13GramsOfChittaInAmb. #VaranasiLiveNews