Hapur News: सेवानिवृत फौजी पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में सात दिन पहले सेवानिवृत फौजी कर्मवीर सिंह पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना में शामिल तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस ने अशोक निवासी गांव श्यामपुर जट्ट को घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने दो सगे भाई भोलू, गुल्लू व वर्तमान प्रधान के पति जितेंद्र के साथ मिलकर 27 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मंदिर से लौटते समय अपने चाचा सेवानिवृत फौजी कर्मवीर सिंह पर फायरिंग कर घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपी कार से फरार हो गए थे। इस संबंध में फौजी की पत्नी रंजना सिरोही ने तीन सगे भाई अशोक, भोलू व गुल्लू व प्रधान के पति जितेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गंभीर हालत में फौजी कर्मवीर को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि घटना में फरार तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ---

#PoliceArrestAccused #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: सेवानिवृत फौजी पर फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार #PoliceArrestAccused #VaranasiLiveNews