Gurugram News: फार्म हाउस में होने वाली पार्टियों पर पुलिस की नजर, संभावित जगहों पर बढ़ाई गई गश्त

नाके भी लगाने भी किए शुरू, अरावली पहाड़ी के साथ ही शहर के बाहरी क्षेत्रों पर है नजर संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। नए साल (2026) के आगमन की तैयारी में, गुरुग्राम पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है कि सभी उत्सव सुरक्षित और कानून के दायरे में हों। नए साल के अवसर पर अवैध रूप से फार्म हाउस में आयोजित होने वाली पार्टियों के संभावित जगहों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। पुलिस विशेष रूप से सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने और किसी भी संभावित उल्लंघन को रोकने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।साइबर सेल किसी भी ऑनलाइन गतिविधि पर भी नजर रख रहा है जो सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है। अधिकारियों ने सभी निवासियों और प्रतिष्ठानों से स्थानीय नियमों और कानूनों का पालन करने का आग्रह किया है।सुरक्षा के महत्व पर जोर देने के लिए पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय समुदायों और फार्म हाउस मालिकों के साथ बैठकें की हैं। निवासियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा उपायों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।---------------------------------अरावली और साथ में लगते क्षेत्र में बने फार्म हाउस पर विशेष नजर रखी जा रही है। फार्म हाउस मालिकों को भी निर्देश दिया गया है कि वह बिना अनुमति के पार्टी आयोजित न करें। पुलिस की गश्त को भी बढ़ा दिया गया है। - सुरेंद्र , भोंडसी थाना प्रभारी, गुरुग्राम।

#PoliceAreMonitoringFarmhousePartiesAndIncreasingPatrolsAtPotentialLocations. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: फार्म हाउस में होने वाली पार्टियों पर पुलिस की नजर, संभावित जगहों पर बढ़ाई गई गश्त #PoliceAreMonitoringFarmhousePartiesAndIncreasingPatrolsAtPotentialLocations. #VaranasiLiveNews