Chamoli News: क्रिकेट का फाइनल मैच पोखरी की टीम ने जीता

फोटोपोखरी। नंदाकुंड खेल मैदान में आयोजित प्रवीण राणा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच पोखरी की टीम ने जीत लिया। पोखरी ने कांडई चंद्रशिला की टीम को 94 रनों से हराया। ग्राम कांडई चंद्रशिला के नवयुवक मंगलदल की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर से किया गया। मंगलवार को फाइनल मैच हुआ। टॉस जीतकर कांडई चंद्रशिला ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। पोखरी की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 181 रन बनाए। जवाब में कांडई चंद्रशिला की टीम 87 रनों पर आउट हो गई। विजेता टीम को ट्राॅफी व 31 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को ट्राॅफी व 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने किया। उन्होंने क्रिकेट कमेटी को 5100 रुपये की धनराशि दी। इस दौरान कांडईचंद्रशिला के प्रधान भगत भंडारी, नवीन राणा, सत्येंद्र नेगी, दिगंबर बर्त्वाल, संतू नेगी, बचन सिंह, रघुवीर नेगी, नवनीत, अंजना देवी आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। संवाद

#Pokhari'sTeamWonTheFinalCricketMatch. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: क्रिकेट का फाइनल मैच पोखरी की टीम ने जीता #Pokhari'sTeamWonTheFinalCricketMatch. #VaranasiLiveNews