PM Vishwakarma Yojana: कौन कर सकता है आवेदन और कौन नहीं? पात्रता से लेकर मिलने वाले लाभ तक, सबकुछ जानें

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: सरकार समय-समय पर कई नई योजनाओं की शुरुआत करती है। जबकि, कई बार पुरानी योजनाओं में भी बदलाव किए जाते हैं। नाम से लेकर पात्रता और मिलने वाले लाभ तक में भी बदलाव होते हैं। वहीं, जब कोई नई योजना आती है तो उसकी भी पात्रता से लेकर मिलने वाले लाभ तक पूरी जानकारी दी जाती है। जैसे, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को ही ले लीजिए। इस योजना को भारत सरकार चलाती है और सितंबर 2023 में केंद्र सरकार इस योजना को लेकर आई। इस योजना के तहत सिर्फ आर्थिक लाभ ही नहीं बल्कि, लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कार्य किए जाते हैं। मौजूदा समय में इस योजना से करोड़ों लोग जुड़े हैं और लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसे में अगर आपको भी इस पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करना है, तो आपको अपनी पात्रता चेक करनी होती है। तो चलिए जानते हैं इस योजना से कौन लोग जुड़ सकते हैं और कौन नहीं। आगे आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं

#Utility #National #PmVishwakarmaKaushalSammanYojanaKyaHai #PmVishwakarmaYojanaEligibility #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 07:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Vishwakarma Yojana: कौन कर सकता है आवेदन और कौन नहीं? पात्रता से लेकर मिलने वाले लाभ तक, सबकुछ जानें #Utility #National #PmVishwakarmaKaushalSammanYojanaKyaHai #PmVishwakarmaYojanaEligibility #VaranasiLiveNews