PM SVANidhi Yojana: 90 हजार रुपये तक मिलता है बिना गारंटी के लोन, जानिए क्या है सरकार की स्वनिधि योजना

भारत सरकार ने 1 जून, 2020 को एक बेहद ही शानदार योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है। इस योजना की शुरुआत खासतौर पर रेहड़ी पटरी वाले लोगों को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी। भारत सरकार की यह योजना 31 मार्च, 2030 तक जारी रहेगी। कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन लगने के बाद देश में लाखों लोगों के रोजगार पर सीधा असर पड़ा था। इस महामारी के कारणरेहड़ी पटरी वाले छोटे रोजगार पूरी तरह से ठप पड़ गए थे। देश की इसी समस्या को देखते हुए उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमस्वनिधि योजना को शुरू किए जाने की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत उस दौरान लोगों को अपना छोटा मोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार 80 हजार रुपये का लोन प्रदान कर रही थी। यह लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा था।

#Utility #National #PmSvanidhiYojana #SvanidhiLoanScheme #GovernmentLoanWithoutGuarantee #StreetVendorsLoanScheme #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM SVANidhi Yojana: 90 हजार रुपये तक मिलता है बिना गारंटी के लोन, जानिए क्या है सरकार की स्वनिधि योजना #Utility #National #PmSvanidhiYojana #SvanidhiLoanScheme #GovernmentLoanWithoutGuarantee #StreetVendorsLoanScheme #VaranasiLiveNews