क्या है सोमनाथ मंदिर का इतिहास?: आक्रांताओं के हमलों में हजारों भक्त मरे, पुनर्निर्माण पर नेहरू को थी आपत्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे। पीएम ने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले शनिवार शाम भी पीएम ने मंदिर में दर्शन किए थे। गौरतलब है कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 8 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया है और यह 1026 में महमूद गजनवी के पहले हमले की 1000वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस मंदिर में 1 मई 1951 को पुनर्निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। उस घटनाक्रम के भी 75 वर्ष पूरे होने की वजह से इस साल सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की अपनी अलग छटा है। पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात पहुंचने के साथ ही एक्स पर एक पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था, "सोमनाथ में आकर धन्य महसूस कर रहा हूं, जो हमारी सभ्यतागत साहस का गौरवशाली प्रतीक है।" प्रधानमंत्री ने समारोह से पहले अपने स्वागत के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा, "यात्रा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान हो रही है। पूरा देश 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले की एक हजारवीं वर्षगांठ मनाने के लिए एकजुट हुआ है।" इससे पहले पीएम ने इस साल की शुरुआत में भी एक लेख के जरिए सोमनाथ के इतिहास और महत्व पर चर्चा की थी। 5 जनवरी 2026 को पीएम मोदी का लेख
#IndiaNews #National #SomnathSwabhimanParv #SomnathTempleHistory #SomnathTempleReconstruction #SomnathTempleInGujarat #PmNarendraModi #TerrorAttacks #SomnathTemple #Gujarat #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 11:36 IST
क्या है सोमनाथ मंदिर का इतिहास?: आक्रांताओं के हमलों में हजारों भक्त मरे, पुनर्निर्माण पर नेहरू को थी आपत्ति #IndiaNews #National #SomnathSwabhimanParv #SomnathTempleHistory #SomnathTempleReconstruction #SomnathTempleInGujarat #PmNarendraModi #TerrorAttacks #SomnathTemple #Gujarat #VaranasiLiveNews
