Sports: सीनियर नेशनल वॉलीबॉल के उद्घाटन सत्र को पीएम कर सकते हैं संबोधित, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें

काशी में सजने वाले वॉलीबॉल महाकुंभ के उद्घाटन सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं। 72वीं सीनियर नेशनल के लिए गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जाएगा। मेयर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली जाकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रण पत्र सौपेंगे। आयोजन सचिव सर्वेश पांडेय ने बताया कि आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। दो जनवरी तक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता 4 से 11 जनवरी तक सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इसमें देशभर के 1300 खिलाड़ी महिला और पुरुष वर्ग में खेलेंगे। बृहस्पतिवार को मेयर ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पहली बार पूर्वांचल में वाराणसी को सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिला है। मौके पर आरके चौधरी, अशोक अग्रवाल, आरके ओझा, प्रो अभिमन्यु सिंह, दिलीप शाह, अभिनव पांडेय, रॉबिन सिंह मौजूद रहे। नंदू-नीरा देंगे खेल में आगे बढ़ने का संदेश आयोजन को खास बनाने के लिए नंदी से प्रेरित नंदू और गंगा डॉल्फिन नीरा को प्रतियोगिता का शुभंकर बनाया गया है। ये शुभंकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का संदेश देंगे। इस दौरान खिलाड़ियों का औचक एंटी-डोपिंग टेस्ट भी होगा। इसमें पुरुष वर्ग की 37 और महिलाओं की 36 टीमों में कुल 1022 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए 11 समितियों का गठन भी किया गया है।

#CityStates #Varanasi #SportsNews #PmNarendraModi #VaranasiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports: सीनियर नेशनल वॉलीबॉल के उद्घाटन सत्र को पीएम कर सकते हैं संबोधित, पढ़ें- वाराणसी में खेल की खबरें #CityStates #Varanasi #SportsNews #PmNarendraModi #VaranasiNews #VaranasiLiveNews