PM Modi In Jordan: जॉर्डन यात्रा में दिखा मोदी मैजिक,दोनों देशों में किन मुद्दों पर बात? Amar Ujala

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान, पीएम मोदी ने कहा, 'आपके नेतृत्व में, जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरता के खिलाफ दुनिया को एक स्पष्ट मानवीय और राजनीतिक संदेश दिया है।' इस बैठक के दौरान जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन ने कहा, 'सभी जॉर्डनवासी आपका जॉर्डन में पुनः स्वागत करते हैं। हमारे देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह यात्रा दशकों की मित्रता, आपसी सम्मान और फलदायी सहयोग को दर्शाती है। हमारी साझेदारी विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर विस्तारित हो रही है, जॉर्डन में रहने वाले भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अम्मान दौरे के दौरान हुई मुलाकात पर गर्व और खुशी व्यक्त की। उन्होंने इस अनुभव को यादगार और बेहद भावुक बताया। पिछले दो वर्षों से जॉर्डन में रह रहे भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री से पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिलना एक विशेष क्षण था। उन्होंने कहा, मैं पिछले दो वर्षों से जॉर्डन में हूं। पीएम मोदी से पहली बार आमने-सामने मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। एक अन्य प्रवासी सदस्य, प्रदीप अग्रवाल ने कहा, मुझे पीएम मोदी से दूसरी बार मिलने का मौका मिला। पिछली बार जब वे जॉर्डन आए थे तब उनसे मुलाकात हुई थी, वह एक अद्भुत अनुभव था। उनके आगमन पर मैं स्तब्ध रह गया था। हमें उन पर बहुत गर्व है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रवासी भारतीय सदस्य भारतीय ध्वज लिए एकत्रित हुए और मोदी-मोदी व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए एक जीवंत वातावरण का निर्माण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित लोगों, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, से बातचीत की और स्वागत में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति का भी आनंद लिया।

#IndiaNews #National #PmModiJordanVisit #ModiInJordan #IndiaJordanRelations #PmModiForeignVisit #KingAbdullahModiMeeting #ModiDiplomacy #JordanIndiaTies #ModiMiddleEast #IndiaJordanCooperation #StrategicPartnershipIndiaJordan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 03:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Modi In Jordan: जॉर्डन यात्रा में दिखा मोदी मैजिक,दोनों देशों में किन मुद्दों पर बात? Amar Ujala #IndiaNews #National #PmModiJordanVisit #ModiInJordan #IndiaJordanRelations #PmModiForeignVisit #KingAbdullahModiMeeting #ModiDiplomacy #JordanIndiaTies #ModiMiddleEast #IndiaJordanCooperation #StrategicPartnershipIndiaJordan #VaranasiLiveNews