PM Modi in Gujarat: सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना; शौर्य यात्रा में डमरू भी बजाया; पढ़ें अपडेट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत आयोजित शौर्य यात्रा में हिस्सा लेंगे। यात्रा सुबह 9:45 बजे शुरू होगी। इस शौर्य यात्रा का आयोजन उन असंख्य वीरों को सम्मान देने के लिए किया गया है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। इस यात्रा में 108 घोड़ों की प्रतीकात्मक सवारी शामिल है, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक मानी जाती है। यात्रा के बाद प्रधानमंत्री लगभग 10:15 बजे सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वे लगभग 11 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। यात्रा की तैयारी के लिए कलाकार और प्रदर्शनकारी पहले ही अभ्यास कर रहे हैं। ब्रहमर्षि संस्कृत महाविद्यालय, खेड़ा के संजय ब्रह्मभट्ट ने बताया कि उनके संस्थान के लगभग 350 छात्र शंख और डमरु बजाकर इस यात्रा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा हम खेड़ा जिले के नाडियाद से आए हैं। ब्रहमर्षि संस्कृत महाविद्यालय के सभी छात्र डमरु और शंख बजाएंगे और घोड़ों के आगे यात्रा का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया कि पाठशाला के सभी सदस्य मंत्रोच्चारण के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 8 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया है और यह 1026 में महमूद गजनवी के पहले हमले की 1000वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जा रहा है।
#IndiaNews #National #PmModiInGujarat #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 09:26 IST
PM Modi in Gujarat: सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना; शौर्य यात्रा में डमरू भी बजाया; पढ़ें अपडेट्स #IndiaNews #National #PmModiInGujarat #VaranasiLiveNews
