PM Kisan Yojana: साल 2026 में किसानों की होगी बल्ले-बल्ले! 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त की मिलेगी सौगात

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2026: नए साल की शुरुआत आज से हो चुकी हैं। साल की पहली तारीख है और इसके साथ ही किसानों के लिए ये साल कई चीजें लेकर आने वाले है। जैसे, अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं तो ये साल आपके लिए बेहद खास होने वाला है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। सरकार इस साल कुल 3 किस्त जारी करेगी जिसमें 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त शामिल है। अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं या इस साल जुड़ते हैं तो आपको इन किस्त का लाभ मिल सकता है। बशर्ते आप इस योजना के लिए पात्र हों। ऐसे में समझा जा सकता है कि इस साल किसानों के लिए कितना खास होने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इन तीनों 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त के बारे में। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं

#Utility #National #NewYear2026 #PmKisanYojana #22KistKabAayegi #23KistKabAayegi #24KistKabAayegi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: साल 2026 में किसानों की होगी बल्ले-बल्ले! 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त की मिलेगी सौगात #Utility #National #NewYear2026 #PmKisanYojana #22KistKabAayegi #23KistKabAayegi #24KistKabAayegi #VaranasiLiveNews