PM Kisan Yojana: क्या किसानों को अब 6000 की जगह सालाना 12000 रुपये मिलेंगे? सरकार ने दिया स्पष्ट जवाब
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं जो चलाई जाती हैं उसमें से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। दरअसल, इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है और इस योजना का लाभ सीधे किसानों को दिया जाता है। जो किसान इस योजना के लिए पात्र होते हैं उन्हें सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। फिर इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में उन किसानों को दिया जाता है, जो लोग इस योजना से जुड़े होते हैं। पीएम किसान योजना की अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है और अब बारी 22वीं किस्त की है, लेकिन क्या इस बार योजना की किस्त बढ़ सकती है क्या इस बार योजना से जुड़े किसानों को सालाना 6000 रुपये की जगह 12000 रुपये मिलेंगे तो चलिए जानते हैं इस बारे में। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
#Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojanaKistIncrease #PmKisan22KistKabAayegi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 08:38 IST
PM Kisan Yojana: क्या किसानों को अब 6000 की जगह सालाना 12000 रुपये मिलेंगे? सरकार ने दिया स्पष्ट जवाब #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojanaKistIncrease #PmKisan22KistKabAayegi #VaranasiLiveNews
