PM Kisan Yojana: 2026 में कब आएंगे किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये? जारी होनी है 22वीं किस्त, जानें
PM Kisan Yojana 22 Installment Date: सरकार द्वारा कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। मौजूदा समय में ही कई ऐसी योजनाएं हैं जिनसे एक बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं। इसमें कई अलग-अलग तरह की योजनाएं शामिल हैं। आप भी अगर किसी योजना के लिए पात्र हैं तो आवेदन कर सकते हैं। जैसे, अगर आप एक किसान हैं तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार की इस योजना में सिर्फ वे किसान आवेदन कर सकते हैं जो पात्र होते हैं। अगर आप भी पात्र हैं तो आप इस योजना से जुड़कर साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की राशि प्राप्त कर सकते हैं। इस बार योजना की 22वीं किस्त जारी होनी है और अगर आप भी इस किस्त के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां जान सकते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं किस साल 2026 में पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त कब जारी हो सकती है। अगली स्लाइड्स में किसान इस बारे में जान सकते हैं
#Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana22stInstallment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 09:04 IST
PM Kisan Yojana: 2026 में कब आएंगे किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये? जारी होनी है 22वीं किस्त, जानें #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana22stInstallment #VaranasiLiveNews
