PM Kisan Yojana: e-KYC और भू-सत्यापन के अलावा ये एक काम भी करवा लें किसान, वरना अटक सकती है 22वीं किस्त
PM Kisan Yojana 22nd Installment: केंद्र सरकार की कई सारी महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के जरिए किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है। मौजूदा समय में इस योजना से करोड़ों पात्र किसान जुड़े हैं और लाभ ले रहे हैं। शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसान तक इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के जरिए किसानों के बैंक खाते में सालाना कुल 6000 रुपये डाले जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। योजना के तहत अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है और अब बारी 22वीं किस्त की है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं, तो जान लें कि किस्त का लाभ लेने के लिए आपको कई काम करवाने होते हैं जिसमें एक खास काम भी है। तो चलिए जानते हैं ये काम क्या है और अगर ये काम नहीं करवाएंगे, तो क्यों आपकी किस्त अटक सकती है। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
#Utility #National #PmKisanYojana #PmKisan22KistKabAayegi #PmKisanDbtPaymentCheck #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 08:58 IST
PM Kisan Yojana: e-KYC और भू-सत्यापन के अलावा ये एक काम भी करवा लें किसान, वरना अटक सकती है 22वीं किस्त #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisan22KistKabAayegi #PmKisanDbtPaymentCheck #VaranasiLiveNews
