PM Kisan Yojana: 22वीं किस्त आने से पहले करवा लें ई-केवाईसी, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये

PM Kisan Yojana e-KYC Process In Hindi: जब भी किसी योजना को शुरू किया जाता है तो सरकार उस योजना का प्रचार-प्रसार जरूर करवाती है ताकि, हर जरूरतमंद तक इस योजना को पहुंचाया जा सके। शहर ही नहीं बल्कि, दूर-दराज स्थित ग्रामीण इलाकों तक में योजनाओं के जरिए लाभार्थियों को लाभ देने का काम किया जाता है। जैसे, एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) जिसे किसानों के लिए चलाया जाता है। इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है और किसानों के बैंक खाते में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं। इसी क्रम में इस बार 22वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन क्य आप जानते हैं इसके लिए आपको ई-केवाईसी करवानी होती है क्योंकि इसे न करवाने पर आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ई-केवाईसी करवाने का तरीका क्या है। अगली स्लाइड्स में आप ई-केवाईसी करवाने के तरीके के बारे में जान सकते हैं

#Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojanaEKyc #PmKisanYojanaEKycKaiseKare #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 09:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: 22वीं किस्त आने से पहले करवा लें ई-केवाईसी, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojanaEKyc #PmKisanYojanaEKycKaiseKare #VaranasiLiveNews