PM Kisan Yojana: किसान जल्द कर लें ये जरूरी काम, वरना नहीं आएगी खाते में 13वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi 13 Kist Kab Aayegi 2023: 17 अक्तूबर, 2022 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में 12वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया था। 12वीं किस्त को जारी हुए कई दिन बीत चुके हैं। ऐसे मेंकई किसान बेसब्री से 13वीं किस्त के पैसों का इंतजार कर रहे हैं। उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। भारत सरकार जल्द ही करोड़ों किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर कर सकती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की यह राशि हर साल 3 किस्त के रूप में जारी की जाती है। अब तक किसानों के खाते में कुल 12 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है। वहीं जल्द ही किसानों के खातेमें 13वीं किस्त के पैसे आ सकते हैं।

#Utility #National #PmKisanSammanNidhiYojana #PmKisanSammanNidhiYojana2022 #PmKisanSammanNidhi13KistKabAayegiTodayNew #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 11:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: किसान जल्द कर लें ये जरूरी काम, वरना नहीं आएगी खाते में 13वीं किस्त #Utility #National #PmKisanSammanNidhiYojana #PmKisanSammanNidhiYojana2022 #PmKisanSammanNidhi13KistKabAayegiTodayNew #UtilityNews #UtilityNewsInHindi #VaranasiLiveNews