PM Kisan 22nd Installment: क्या आपको मिलेगा 22वीं किस्त का लाभ या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस
PM Kisan Yojana 22 Kist Status: सरकार जब भी किसी योजना की शुरुआत करती है तो ये जरूर देखा जाता है कि योजना का लाभ किन-किन लोगों को दिया जाता है। इसके लिए हर एक योजना की अपनी-अपनी पात्रता सूची होती है, जो बताता है कि कौन लोग योजना से जुड़ सकते हैं और कौन लोग नहीं। जैसे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सिर्फ किसान जुड़ सकते हैं। दरअसल, भारत सरकार इस योजना को चलाती है जिसके तहत सिर्फ पात्र किसानों को लाभ देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में इस बार योजना की 22वीं किस्त जारी होनी है। पर क्या आप जानते हैं इस बार कि किस्त का लाभ किन किसानों को मिलेगा और किन्हें नहीं इसके लिए आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप कैसे अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं
#Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana22stInstallment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 09:44 IST
PM Kisan 22nd Installment: क्या आपको मिलेगा 22वीं किस्त का लाभ या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana22stInstallment #VaranasiLiveNews
