PM Kisan Yojana: जिन किसानों की अटकी है 21वीं किस्त उनके बैंक खाते में अब कभी नहीं आएंगे 2000 रुपये? जानें

PM Kisan 21st Installment: सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है जिनके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को और शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को लाभ देने का काम किया जाता है। योजनाओं के जरिए सब्सिडी, कोई सामान और आर्थिक लाभ आदि देने का प्रावधान है। जैसे, प्रधानमंत्री किसान योजना को देखेंगे तो इसमें किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है। इस योजना के जरिए सिर्फ पात्र किसानों को लाभ मिलता है जिन्हें इस बार 21वीं किस्त का लाभ मिला। पर कई किसान ऐसे भी रहे जिन्हें 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिला। इसके पीछे कई कारण रहे, लेकिन क्या जिन किसानों की 21वीं किस्त अटकी है यानी जो किसान 21वीं किस्त के लाभ से वंचित रहे हैं क्या उन्हें अब कभी 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं

#Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana21stInstallment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan Yojana: जिन किसानों की अटकी है 21वीं किस्त उनके बैंक खाते में अब कभी नहीं आएंगे 2000 रुपये? जानें #Utility #National #PmKisanYojana #PmKisanYojana21stInstallment #VaranasiLiveNews