Uttarakhand: नए साल पर 12,856 परिवारों को मिलेगा सपनों का आशियाना, पीएम आवास शहरी की 15 परियोजनाएं पूरी

नए साल पर उत्तराखंड के 12,856 परिवारों को सपनों का आशियाना मिलेगा। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) ने इसकी तैयारी अंतिम दौर में पहुंचा दी है। 31 दिसंबर तक 15 आवासीय परियोजनाएं पूरी करके लाभार्थियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के अंतर्गत प्रदेश में 15 आवासीय परियोजनाओं का निर्माण अंतिम दौर में है। सीएम धामी स्वयं विभागीय मंत्री होने के नाते भी परियोजनाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। 31 दिसंबर तक सभी प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य रखा है। ये भी पढ़ेंBear Attack:नहीं हारी हिम्मतभालुओं से लड़कर मौत के मुंह से वापस लौटी सुशीला, ऐसे बचाई अपनी जान नौ परियोजनाएं तो ऐसी हैं जो साल के शुरू में सबसे पहले पूरी हो जाएंगी। प्रमुख सचिव आवास आर मीनाक्षी सुंदरम ने भी नए साल में इन आवासों के आवंटन के निर्देश दिए हैं। परियोजनाओं का लॉटरी से आवंटन हो चुका है। लाभार्थियों को कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्थानीय प्राधिकरण के माध्यम से आवंटन किया जाएगा।

#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #NewYear #PmAwasUrbanProjects #PmAwas #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: नए साल पर 12,856 परिवारों को मिलेगा सपनों का आशियाना, पीएम आवास शहरी की 15 परियोजनाएं पूरी #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #NewYear #PmAwasUrbanProjects #PmAwas #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews