Bareilly News: बिना लाइसेंस नवीनीकरण चल रहीं प्लाईवुड फैक्टरी सील, रिपोर्ट दर्ज

वन विभाग की टीम को क्षमता से ज्यादा मिलीं मशीनेंफरीदपुर। तहसील क्षेत्र के गांव भगवानपुर स्थित पांचजन्य प्लाईवुड फैक्टरी को वन विभाग की टीम ने बुधवार को सील कर दिया। फैक्टरी में बिना लाइसेंस नवीनीकरण और अनुमन्य क्षमता से ज्यादा मशीनों के जरिये लकड़ी का चिराई की जा रही थी। मौके पर फैक्टरी स्वामी नहीं मिला, जो कर्मचारी थे वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद कार्रवाई की गई है।क्षेत्रीय वनाधिकारी ऋषि ठाकुर ने बताया कि भगवानपुर स्थित फैक्टरी का लाइसेंस डॉक्टर्स कॉलोनी निवासी रुचि नेमानी के नाम है। कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी फैक्टरी स्वामी ने लाइसेंस नवीनीकरण नहीं किराया। बुधवार को जब टीम ने छापा मारा तो पाया कि लाइसेंस में अनुमन्य क्षमता से ज्यादा मशीनों के जरिये लकड़ी का चिरान किया जा रहा था। अवैध रूप से फैक्टरी के संचालन पर रेंज केस दर्ज किया गया है। फैक्टरी स्वामी को नोटिस जारी किया गया है। संवाद

#PlywoodFactoryBeingRenovatedWithoutLicenseSealed #ReportFiled #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बिना लाइसेंस नवीनीकरण चल रहीं प्लाईवुड फैक्टरी सील, रिपोर्ट दर्ज #PlywoodFactoryBeingRenovatedWithoutLicenseSealed #ReportFiled #VaranasiLiveNews