Sports: वॉलीबाल के राष्ट्रीय शिविर के लिए बनारस में चुने जाएंगे खिलाड़ी, वीएफआई के चयनकर्ता ने बताए मानक

भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा वक्त में वीएफआई की प्लेयर्स कमिशन के सदस्य गुरिंदर सिंह ने कहा कि 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही टीमों के हरेक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर फेडरेशन की नजर है। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर ही राष्ट्रीय शिविर के लिए 36 पुरुष और 36 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को भारतीय वॉलीबॉल संघ की देखरेख में लगने वाले एक विशेष शिविर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तराशा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी शिविर से एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का भी चयन किया जाएगा। यहां सिगरा स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में बतौर चयनकर्ता मौजूद गुरिंदर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के चयन में न केवल उनकी कद -काठी देखी जा रही है बल्कि उनकी स्कील, खेल कौशल, स्टेमिना और डिफेंस और अटैक की उनकी शैली पर भी नजर है। खेल के हर विभाग पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर है। मैच की वीडियो रिकॉर्डिंग भी देखी जा रही है। राष्ट्रीय शिविर के आने के लिए सारी कसौटियों पर खिलाड़ियों को खरा उतरना होगा। एक सवाल के जवाब में गुरिंदर ने कहा कि 2036 के ओलंपिक के लिए भारतीय टीम को बहुत सुधार की जरूरत है। ट्रेनिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलना चाहिए। इससे न केवल उन्हें एक्सपोजर मिलेगा बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VolleyballPlayer #IndianVolleyballTeam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports: वॉलीबाल के राष्ट्रीय शिविर के लिए बनारस में चुने जाएंगे खिलाड़ी, वीएफआई के चयनकर्ता ने बताए मानक #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VolleyballPlayer #IndianVolleyballTeam #VaranasiLiveNews