Meerut News: विद्यार्थियों ने खेलों के साथ नृत्य में किया धमाल

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को खेल दिवस मनाया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने खेलों के साथ ही नृत्य प्रस्तुतियों से भी धमाल मचाया। मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश चंद रहे। कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना खेल ध्वज को फहराने, चारों सदनों के मार्च पास्ट और शपथ लेने के साथ हुआ। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने सियोल स्टेप्स पर आकर्षक प्रस्तुति दी। पहली कक्षा के छात्रों ने स्वे एड स्वेट की प्रस्तुति से फिटनेस बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। साडिया ने गुजरात और रोगीन चारा ने बंगाल की विशेषताओं को दर्शाया। व्हील्स ऑफ फायर के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने स्केटिंग में कमाल किया। प्राइड ऑफ इंडिया की ओर से शांति, प्रेम, आत्मविश्वास, एकता, अनुशासन एवं एकाग्रता का महत्व बताया गया।ईस्टर्न वॉरियर्स की ओर से नागालैंड का लोक नृत्य एवं पंजाब के भंगड़ा का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के बीच में विभिन्न कक्षाओं की दौड़ प्रतियोगिताएं कराई गईं। इनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में रिट्रीट मार्च पास्ट किया गया। प्रधानाचार्य ने आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम में स्कूल के पीटीआई और व्हाइट हाउस कमेटी का विशेष योगदान रहा।

#Program #Class #School #Sports #Nursery #Boys #Girls #March #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: विद्यार्थियों ने खेलों के साथ नृत्य में किया धमाल #Program #Class #School #Sports #Nursery #Boys #Girls #March #VaranasiLiveNews