Bareilly News: अंडर-12 व अंडर-14 वर्ग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

बरेली। मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल में आयोजित स्कूलस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। बेहतरीन खेल के दम पर केवीएस इंटरनेशनल स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता के अंडर-12 वर्ग में केवीएस इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस वर्ग में आसिफ, आयुष और विशाल ने शानदार तालमेल और सटीक शॉट्स के साथ खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल के कुलदीप, हर्षित और अनिकेत ने कड़े मुकाबलों के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। मेजबान मां सरस्वती जूनियर हाई स्कूल के रिहान और तरुण ने कांस्य पदक जीता। अंडर-14 वर्ग में भी केवीएस इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। इस वर्ग में राज, प्रत्युष और प्रिंस ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। रजत पदक लक्की और रानी को मिला, जिन्होंने अंतिम क्षण तक खेल में वापसी करने का संघर्ष किया। वहीं शशांक, सचिन और गोविंद ने लगातार अच्छे रैलियों और संयमित खेल के दम पर कांस्य पदक हासिल किया। मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय सेपक टाकरा कोच बीए शर्मा ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज यादव और प्रबंधक अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।

#PlayersShowedStrengthInUnder-12AndUnder-14Categories #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अंडर-12 व अंडर-14 वर्ग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम #PlayersShowedStrengthInUnder-12AndUnder-14Categories #VaranasiLiveNews