Bareilly News: सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, विजेताओं को किया पुरस्कृत

बरेली में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा 2025-26 में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। कबड्डी प्रतियोगिता के सब-जूनियर बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर विजेता और बरेली कैंट उपविजेता रहा। जूनियर बालक वर्ग में भोजीपुरा विजेता और बरेली सिटी उपविजेता रहा। सीनियर बालक वर्ग में मीरगंज प्रथम और आंवला द्वितीय, सब-जूनियर बालिका में शेखूपुर प्रथम व बिथरी चैनपुर दूसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही जूनियर बालिका वर्ग में बिथरी चैनपुर प्रथम और आंवला द्वितीय स्थान पर रहा। सीनियर बालिका वर्ग में आंवला विजेता और मीरगंज उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में भोजीपुरा के अफजल और सीनियर बालक वर्ग में मीरगंज के सुमित को उनके सर्वश्रेष्ठ खेल प्रदर्शन के लिए सराहा गया। वॉलीबॉल में बिथरी चैनपुर विजेता वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सब-जूनियर बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर विजेता, बरेली सिटी उपविजेता, जूनियर बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर विजेता फरीदपुर उपविजेता रहीं। वहीं सब-जूनियर बालिका में शेखूपुर (विजेता), बरेली कैंट (उपविजेता) और जूनियर बालिका में बरेली सिटी विजेता व बरेली कैंट उपविजेता रहा। जूनियर बालिका वर्ग 40 से 44 किलो में बरेली कैंट की दीपिका, 44 से 48 में बिथरी की अबीरा अजीम, 48 से 52 में नवाबगंज की प्रियंका, 52 से 57 में फरीदपुर की अविका और 57 से 63 में नवाबगंज की नीलम विजेता रहीं। इसके साथ ही सीनियर बालिका 40 से 48 में फरीदपुर की रिमी चौधरी, 48 से 52 में नवाबगंज की आसिया, 52 से 57 में मीरगंज की दीक्षा और 57 से 63 में फरीदपुर की फैसा अख्तर विजेता रहीं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की ओर से विजेता खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

#CityStates #LocalSports #Bareilly #SportsCompetition #Players #Sports #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, विजेताओं को किया पुरस्कृत #CityStates #LocalSports #Bareilly #SportsCompetition #Players #Sports #VaranasiLiveNews