Chamoli News: 3000 मी. दौड़ और ऊंची कूद में पौड़ी जिले के खिलाड़ियों का दबदबा

फोटोगोपेश्वर में एसटी के बालकों की राज्य आमंत्रण एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरूलंबी कूद में वंश राणा रहे अव्वलसंवाद न्यूज एजेंसीगोपेश्वर। अनुसूचित जनजाति के ओपन बालक वर्ग की दो दिवसीय राज्य आमंत्रण एथलेटिक्स प्रतियोगिता रविवार को गोपेश्वर खेल मैदान में शुरू हुई। ट्रायबल सब प्लान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के कई जिलों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दौरान हुई 3000 मी. दौड़ और ऊंची कूद में पौड़ी जिले के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाया। प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में 17 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें मनेंद्र सिंह (सितारगंज) प्रथम, लक्ष्य पांगती (पिथौरागढ़) द्वितीय और विशाल चौहान (देहरादून) तृतीय स्थान पर रहे। 800 मी. दौड़ में अजीत और गौरव (पौड़ी) ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय जबकि ऋषभ चौहान (देहरादून) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में अरुण सिंह (खटीमा यूएस नगर) प्रथम, राहुल सिंह (रामनगर नैनीताल) ने द्वितीय और अभय (ज्योतिर्मठ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मी. दौड़ में नितिन (पौड़ी) प्रथम, अंशुल नेगी (देहरादून) द्वितीय और नैतिक (पौड़ी) तृतीय रहे। ऊंची कूद में अजीत (पौड़ी), वंश राणा (सितारगंज) और दुर्गेश सिंह (खटीमा) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। लंबी कूद में वंश राणा (यूएस नगर) प्रथम, जतिन सिंह राणा (सितारगंज) द्वितीय व दुर्गेश सिंह (खटीमा) तृतीय स्थान पर रहे। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश और विशिष्ट अतिथि गोपीनाथ वालीबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। निर्णायकों की भूमिका में कमल किशोर सिंह चौहान, पृथ्वी सिंह रावत, रघुनाथ बुटोला, लता झिंक्वाण, बबीता रावत, नवीन कुंवर, हेमा नयाल, जगदीश कुमार, नवीन कुंवर, संगीता नेगी, शिवानी रावत, दिव्या सती और तनवीर अहमद उपस्थित रहे।

#PlayersFromPauriDistrictDominateThe3000mRaceAndHighJump. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: 3000 मी. दौड़ और ऊंची कूद में पौड़ी जिले के खिलाड़ियों का दबदबा #PlayersFromPauriDistrictDominateThe3000mRaceAndHighJump. #VaranasiLiveNews