Gurugram News: नहीं पहुंचे खिलाड़ी, ट्रायल रद्द
गुरुग्राम। सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में एक भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा। इस कारण ट्रायल को रद्द कर दिया गया। यह ट्रायल खेलो इंडिया ट्रायल गेम्स के लिए अनुसूचित जनजाति के एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए गए थे। जिला खेल अधिकारी आरती कोहली ने बताया कि सुबह से शाम तक प्रतीक्षा की लेकिन एक भी खिलाड़ी नहीं आया। यह बेहद निराशाजनक है। छत्तीसगढ़ में 20 फरवरी तक प्रस्तावित इस मेगा इवेंट में 7 प्रतिस्पर्धी और 2 डेमो खेल शामिल हैं। संवाद
#PlayersDidNotArrive #TrialsCancelled #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:29 IST
Gurugram News: नहीं पहुंचे खिलाड़ी, ट्रायल रद्द #PlayersDidNotArrive #TrialsCancelled #VaranasiLiveNews
