Bijnor News: किसानों के बाद अब रोने को मजबूर हैं खिलाड़ी

बिजनौर। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर चले आंदोलन में किसानों को रुलाया गया था। अब किसानों के बाद देश खिलाड़ी भी रोने को मजबूर हैं। यह बयान जारी करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा कि भाकियू खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। शुक्रवार को भाकियू मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर ने कहा कि जंतर मंतर पर पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों की सरकार की अनदेखी रोने को मजबूर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ज्यादती पर किसानों के साथ पूरा देश खड़ा हुआ था और जीत किसानों की हुई थी। अब पहलवानों के उत्पीड़न पर पहलवानों के साथ भी पूरा देश खड़ा हो रहा हैं। इसलिए पहलवान भी जीतेंगे। उन्होंने ऐसी घटनाओं को निंदनीय बताते हुए खेल महासंघ के कोचों और अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। संवाद

#PlayersAreNowForcedToCryAfterFarmers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: किसानों के बाद अब रोने को मजबूर हैं खिलाड़ी #PlayersAreNowForcedToCryAfterFarmers #VaranasiLiveNews