Siddharthnagar News: रंग खेलें मगर जरा संभल कर
संवाद न्यूज एजेंसी डुमरियागंज। होली पर रंगों को खेलना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन खेलने के बाद रंगों को छुड़ाने में काफी दिक्कत होती है, इसी दिक्कत और डर से काफी लोग होली नहीं खेलते हैं। कई लोग रंगों के इस खूबसूरत त्योहार के दौरान गोबर और कीचड़ की भी होली खेलते हैं, जो ठीक नहीं और आपके सेहत और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है। गोबर और कीचड़ और केमिकल युक्त रंग पेंट मुंह और आंखों में पड़ने से खतरा भी हो सकता है। थोड़ी सी सावधानी बरतते हुए और सूखे गुलाल और हर्बल रंगों की मदद से अपनी होली को सुरक्षित बनाया जा सकता है।डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया की आंखों में रंग पड़ जाता हैं, इसमें जरा सी भी असावधानी से पुतली में सफेदी हो सकती है झिल्लियां चिपक जाती है और पलक पर सूजन भी हो सकती है। अल्सर का खतरा भी हो जाता है। ऐसे में पानी से आंख धोना चाहिए, दिक्कत होने पर डॉक्टर से सलाह ले इसमें लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
#PlayWithColoursButBeCareful #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 22:49 IST
Siddharthnagar News: रंग खेलें मगर जरा संभल कर #PlayWithColoursButBeCareful #VaranasiLiveNews
