Delhi NCR News: मेट्रो स्टेशन पर महिला के बैग से पिस्टल बरामद
-जनकपुरी मेट्रो स्टेशन पर तलाशी के दौरान एक्सरे मशीन पर दिखी संदिग्ध पिस्टल-जनकपुरी मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने महिला को पकड़कर मेट्रो पुलिस के हवाले किया अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।जनकपुरी मेट्रो स्टेशन पर तलाशी के दौरान एक महिला के बैग से पिस्टल बरामद हुई है। तलाशी कर रहे सीआईएसएफ के जवानों ने महिला को हिरासत में लेकर जनकपुरी मेट्रो थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।जनकपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 13 दिसंबर को जनकपुरी मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ की महिला उप निरीक्षक द्वारका ग्रे लाइन पर तैनात थीं। वह एक्सरे मशीन पर जाचं कर रही थी। रात करीब 8.22 बजे एक महिला यात्री जनकपुरी मेट्रो स्टेशन पहुंची। महिला ने अपना हैंडबैग एक्सरे मशीन में रखा। जांच के दौरान मशीन की स्क्रीन पर बैग के अंदर पिस्टल जैसी संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। सीआईएसएफ ने महिला यात्री को रोककर उससे बैग खुलवाया। बैग की चेन खोलते ही उसके अंदर एक पिस्टल मिली। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही।
#PistolRecoveredFromWoman'sBagAtMetroStation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:04 IST
Delhi NCR News: मेट्रो स्टेशन पर महिला के बैग से पिस्टल बरामद #PistolRecoveredFromWoman'sBagAtMetroStation #VaranasiLiveNews
