Aligarh: एटा चुंगी फ्लाई ओवर पर 25 दिसंबर से पिलर बनना होंगे शुरू, 31 मई 2027 तक पूरा होगा काम
अलीगढ़ शहर के सबसे व्यस्ततम एटा चुंगी चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर 25 दिसंबर से सीमेंटेड पिलर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। धनीपुर ब्लॉक की ओर छह पिलर के फाउंडेशन का कार्य 60 फीसदी पूरा हो चुका है। कानपुर-गाजियाबाद मार्ग (जीटी रोड) पर स्थित एटा चुंगी चौराहे पर बनने वाले चार लेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। चौराहे से ब्लॉक की ओर जाने वाले रोड पर छह पिलर खड़े करने के लिए फाउंडेशन का काम जोरों पर है। अभी तक छह पिलरों के लिए पाइलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इसके बाद पाइल कैप बनाया जाएगा और फिर पिलर खड़े करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह फ्लाई ओवर लगभग 650 मीटर लंबा होगा और चार लेन का बनेगा। इसकी कुल लागत 56.28 करोड़ रुपये है। इसे 31 मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 30 करोड़ रुपये की राशि जारी हो चुकी है। एटा चुंगी चौराहा अलीगढ़ का महत्वपूर्ण जंक्शन है। यहां जाम की वजह से स्कूली बच्चे, दफ्तर जाने वाले लोग और व्यापारी काफी परेशान रहते हैं। इस लिए कार्य को बांट कर किया जा रहा है। 12 में छह पिलर का कार्य पूरा होने के बाद शहर की ओर पिलर के फाउंडेशन का कार्य शुरू किया जाएगा। - मोहित कुमार, डीपीएम, सेतु निगम
#CityStates #Aligarh #EtahChungiFlyover #PillarConstruction #AligarhNews #EtahChungiChaurahaAligarh #SetuNigamAligarh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 21:10 IST
Aligarh: एटा चुंगी फ्लाई ओवर पर 25 दिसंबर से पिलर बनना होंगे शुरू, 31 मई 2027 तक पूरा होगा काम #CityStates #Aligarh #EtahChungiFlyover #PillarConstruction #AligarhNews #EtahChungiChaurahaAligarh #SetuNigamAligarh #VaranasiLiveNews
