बनारस में जियारत: हजरत अली व हुसैन की गूंजी सदाएं...सजी महफिलें, विलादत पर उठे जुलूस; शिया घरों में फातिहा

हज़रत अली की विलादत पर शनिवार को चहुंओर जुलूस निकाला गया। मौला अली की सदाएं बुलंद होती रहीं। शिया घरों में खुशियों का माहौल रहा। 13 रजब के मौके पर कुंडा और पकवानों पर फातिहा हुई और महफिलें सजाई गईं। हजरत अली की विलादत पर सुबह दोषीपुरा सहित विभिन्न इलाकों से जुलूस निकलकर टाउनहाल पहुंचा। वहां से हज़रत अली समिति व अंजुमन हैदरी की अगुवाई में मौला अली की सदाएं बुलंद करते हुए अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला, जो नीचीबाग, चौक, दालमंडी, नई सड़क और शेख सलीम फाटक होते हुए काली महाल पहुंचा। काली महाल पहुंचने पर रिज़वी होम की अगुवाई में 50 किलो का केक काटा गया। इसके बाद जुलूस लल्लपुरा होकर दरगाहे फातमान पहुंचा, जहां सेमिनार और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। धर्मगुरुओं ने मौला अली की जिंदगी पर रोशनी डाली। मुफ्ती-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि हज़रत अली के अद्ल-इंसाफ की दुनिया में कोई दूसरी नज़ीर नहीं मिलती। ज़रूरत है कि हुक्मरान उनके किए फैसलों से सबक लें, ताकि दुनिया से ज़ुल्म का खात्मा हो और अद्ल-इंसाफ कायम हो। काशी विद्यापीठ के प्रो. मुहम्मद आरिफ और केंद्रीय तिब्बत शिक्षा संस्थान के कुलपति प्रो. रमेशचंद नेगी ने मौला अली द्वारा इंसानियत के लिए किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने की जरूरत है।

#CityStates #Varanasi #HazratAliBirthday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 00:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बनारस में जियारत: हजरत अली व हुसैन की गूंजी सदाएं...सजी महफिलें, विलादत पर उठे जुलूस; शिया घरों में फातिहा #CityStates #Varanasi #HazratAliBirthday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews