Una News: पिकअप चालक ने बुलेट को मारी टक्कर, घायल पीजीआई रेफर

संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। थाना सदर के तहत पुलिस लाइन झलेड़ा में बुधवार को हादसे में बुलेट चालक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब बुलेट को एक पिकअप ट्राला चालक ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिकअप चालक रजिंद्र कुमार निवासी गांव जमनौन डाकघर बलदवाड़ा, सरकाघाट जिला मंडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार महिंद्र सिंह निवासी हरजियाणा, जैजों तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब ने शिकायत में बताया कि वह पुलिस लाइन झलेड़ा के पास खानदानी दवाखाना चला रहा है। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वह झलेड़ा पुलिस लाइन के पास अपनी दुकान के बाहर खड़ा था तो एक पिकअप ट्राला चालक रजिंद्र कुमार ऊना की तरफ से तेज रफ्तार में आया और आगे चल रहे बुलेट चालक को टक्कर मार दी। हादसे में बुलेट चालक कर्मजीत निवासी बैहली मोहल्ला ऊना को चोटें आई। घायल को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

#PickupDriverHitsBullet #InjuredReferredToPGI #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: पिकअप चालक ने बुलेट को मारी टक्कर, घायल पीजीआई रेफर #PickupDriverHitsBullet #InjuredReferredToPGI #VaranasiLiveNews