Sirohi: सिरोही के गोयली में 1.82 करोड़ की लागत से बनेगा पीएचसी, पंचायती राज राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने गोयली में शनिवार को पीएचसी भवन का शिलान्यास किया गया। इस निर्माण कार्य पर 1.82 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके बनने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। ग्रामीणों के सहयोग के बिना नहीं हो सकता कोई काम: देवासी समारोह में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले ये उनकी प्राथमिकता है। इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास का काम सामूहिक प्रयासों से संपन्न होता है इसलिए ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग लेते हुए समय-समय पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। जनभावना के अनुरूप किया जाएगा पीएचसी का काम: पंचायती राज राज्यमंत्री शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज राज्यमंत्री ने कहा कि पीएचसी का कार्य जनभावना के अनुरूप किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान पूर्व में गोयली में किए गए गौरव पथ व पानी की टंकियों आदि के कार्य के बारे में भी बताया। क्षेत्रवासियों को आगे भी विकास कार्यों के लिए सदैव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। अतिथियों द्वारा वैदिक विधि विधान से पीएचसी का शिलान्यास किया गया। ये भी पढ़ें: दोस्त ने दोस्त की पत्नी के साथ जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध, तोड़ा भरोसा ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित इस मौके पर सांसद लुंबाराम चौधरी ने पीएचसी के निर्माण के संबंध में खुशी जताते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा जो कार्य करवाए जा रहे हैं वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने इस दौरान प्रत्येक पात्र से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई।
#CityStates #Sirohi #PanchayatiRajMinisterOtaramDewasi #SirohiNews #OtaramDewasi #PrimaryHealthCenter #PhcInGoyli #पंचायतीराजमंत्रीओटारामदेवासी #सिरोहीसमाचार #ओटारामदेवासी #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:25 IST
Sirohi: सिरोही के गोयली में 1.82 करोड़ की लागत से बनेगा पीएचसी, पंचायती राज राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास #CityStates #Sirohi #PanchayatiRajMinisterOtaramDewasi #SirohiNews #OtaramDewasi #PrimaryHealthCenter #PhcInGoyli #पंचायतीराजमंत्रीओटारामदेवासी #सिरोहीसमाचार #ओटारामदेवासी #VaranasiLiveNews
