Bareilly News: बरखन में बंद मिली पीएचसी, अन्य केंद्रों पर कम पहुंचे मरीज

बरखन/मीरगंज/आंवला/ क्योलड़िया/बिशारतगंज। तहसील क्षेत्रों के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें से कुछ जगहों पर लचर व्यवस्था हावी रही तो कुछ जगहों पर सामान्य बीमारियों से पीड़ित अधिक मरीज पहुंचे। बरखन के दलेलनगर में रविवार को पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) बंद मिली। यहां पहुंचे इंतजार करते रहे। केंद्र के न खुलने पर कई मरीज लौट गए। हालांकि इस पर केंद्र डिलीवरी यूनिट चालू रहा। चिकित्साधिकारी मुगीश ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ तो जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मरीजों ने बताया कि कई केंद्रों पर सफाई के इंतजाम नहीं थे। सर्दी के चलते अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर कम मरीज ही पहुंचे। खांसी का सीरप व चर्मरोग का लोशन नहीं : मझगवां सीएचसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैनी में 43, कंधरपुर में 39, वरासिरसा में 35, बड़गांव में 41 बीमारियों के रोगी पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि जो रोगी आए। उनमें सर्वाधिक सर्दी-खांसी, बुखार, कमजोरी एवं एलर्जी के रोगी थे। आंवला के अर्बन पीएचसी से डॉ. निवेदिता सिंह ने 38 रोगियों का परीक्षण कर दवाइयां दीं। यहां पिछले काफी समय से खांसी का सीरप व चर्मरोग का लोशन नहीं है। इससे मरीजों को बाहर से ये दवाइयां लेनी पड़ीं। क्योलड़िया में सीएचसी पर 83 मरीज पहुंचे, जिसमें 28 मरीज खांसी-जुकाम के थे। क्यारा ब्लॉक की पीएचसी सूदनपुर पर 45 मरीज पहुंचे और बताया कि यहां एक साल से कोई लैब असिस्टेंस की तैनाती नहीं है। फार्मासिस्ट की एक सप्ताह में तीन दिन ही तैनाती रहती है। संवादसाफ-सफाई के नहीं दिखे इंतजामसेंथल/ फतेहगंज पूवी। सेंथल पीएचसी पर 18 मरीज ही इलाज के लिए पहुंचे। पीएचसी पर सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं है। इसके चलते यहां सफाई के नाम अव्यवस्था रही। सप्ताह में केवल दो ही दिन सफाई कर्मी यहां आता है। पीएचसी प्रभारी डॉ. गौरव रस्तोगी ने बताया कि पीएचसी पर सफाई कर्मी दूसरी जगह से सप्ताह में दो दिन ही आता है। फतेहगंज पूर्वी में पीएचसी पर 28 मरीज पहुंचे। मरीजों ने बताया कि यहां सफाई कर्मचारी नहीं है और न ही कोई वॉर्ड बॉय है, जिसके कारण दिक्कत होती है। डॉ. संजीव दिवाकर ने बताया कि इस समय मरीज कम आ रहे हैं। संवाद

#PHCFoundClosedInBarkhan #LessPatientsReachedOtherCenters #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बरखन में बंद मिली पीएचसी, अन्य केंद्रों पर कम पहुंचे मरीज #PHCFoundClosedInBarkhan #LessPatientsReachedOtherCenters #VaranasiLiveNews