Rohtak News: पीजीआई के अनुबंधित कर्मियों को सीएम से मुलाकात का मिला आश्वासन

रोहतक। पीजीआई के अनुबंधित कर्मचारी एचकेआरएन में शामिल करने की मांग को लेकर तीन माह से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल वे कुरुक्षेत्र में धरने पर बैठे हैं। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन की तरफ से हफ्ते के अंदर सीएम नायब सैनी से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया गया है। अनुबंधित कर्मचारी हेल्थकेयर एसोसिएशन रोहतक के महासचिव महेश ने बताया कि वीरवार को कुरुक्षेत्र प्रशासन की तरफ से झड़प के बाद रोहतक सिविल लाइन के पास छोड़ दिया गया था। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। कर्मचारियों के कपड़े तक भी फाड़ दिए गए थे। महिला कर्मचारियों से मारपीट भी की गई। रोहतक छोड़ने के बाद कर्मचारियों ने दोबारा कुरुक्षेत्र जाने का फैसला किया। वीरवार रात को ही ये कर्मचारी ट्रेन में सवार होकर रोहतक से कुरुक्षेत्र पहुंचे। फिर दोबारा प्रदर्शन के दौरान उठाकर पुलिस लाइन में भूखा-प्यासा रखा गया। वहीं, सीएम से मिलने तक अनुबंधित कर्मचारियों को ब्रह्मसरोवर के पास ही धरना देने की मंजूरी भी दी गई है। कर्मचारी इससे पहले करनाल में भी प्रदर्शन कर चुके हैं। वहां समाधान न होने पर कुरुक्षेत्र में धरने पर बैठे हैं।

#PGIContractWorkersReceivedAssuranceOfAMeetingWithTheChiefMinister. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: पीजीआई के अनुबंधित कर्मियों को सीएम से मुलाकात का मिला आश्वासन #PGIContractWorkersReceivedAssuranceOfAMeetingWithTheChiefMinister. #VaranasiLiveNews